मूसलाधार बारिश के कारण पिंडर घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त : डुंग्री-रतगांव मार्ग अवरुद्ध
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 24 जून। शुक्रवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पिंडर घाटी का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण जहां डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क मलुवा एवं बोल्डर गिरने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया हैं।वही क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजमार्गों पर भी जगह,जगह मलुवा आने के कारण यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ा।
शुक्रवार की देर पिंडर घाटी में जमकर मूसलाधार बारिश हुई जिससे क्षेत्र के सामान्य जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा हैं। थराली विकासखंड के अंतर्गत डुंग्री से रतगांव जाने वाली सड़क पर भारी मात्रा में भूस्खलन होने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। लोनिवि थराली के अवर अभियंता गौरव बर्मा ने बताया कि सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।भारी बारिश के कारण पिंडर नदी,कैल नदी,प्राणमती नदी सहित अन्य नदी नालों का जलस्तर भी अचानक से बढ़ गया हैं।