मतदान के तत्काल बाद उत्तराखंड में बिजली की दरें बढ़ाने को जनता के साथ धोखा बताया
देहरादून 27 अप्रैल । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य में लोकसभा चुनाव निपटे ही बिजली के नीजिकरण के प्रथम पायेदान में बिजली दरों में भारी बढ़ोत्तरी को राज्य की जनता के साथ धोखा कहा ।
पार्टी ने कहा है कारपोरेटपरस्त भाजपा सरकार अडानी, अम्बानी तथा बडे़ बड़े पूंजीपतियों की जेबी सरकार है, जिसे जनहितों से कोई लेना देना नहीं है तथा इस सरकार ने हालिया लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा जगह जगह चुनाव बहिष्कार एवं वोट देने में कम रूची से भी सबक नहीं लिया ।जनता स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा सरकार को सबक सिखायेगी ।क्योंकि पहले पानी के टैक्स थोप चुकी है ।
पार्टी ने कहा नगर निगम में टैक्स विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा आमजन से रूपयों की अवैध बसूली चर्चाओं में है । टैक्स विभाग में अनियमितता का यह आलम है कि पहले ये कर्मचारी रिकॉर्ड तथा रसीदों में गडबडी़ करते है तथा ठीक करवाने की एवज में आमजन से रूपये बसूलते हैंं पार्टी ने कहा है कि इसके खिलाफ कार्रवाई करेगी ।
बैठक में पार्टी नेता सुरेन्द्र सजवाण, जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष लेखराज, सीटू महामंत्री लेखराज ने विचार व्यक्त किये।