बार -बार बौखला रही प्राणमती डरा कर प्राण अटका रही लोगों के
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 23 अगस्त। बुधवार की तड़के एक बार फिर से प्राणमती के उफान पर आने के कारण सोल क्षेत्र से लेकर थराली नगर तक करीब 5 घंटों तक लोग दहशियत में जागते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की तड़के करीब 3.30 बजें ब्रहमताल के आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर बादल फटाने की सूचना हैं। इसके बाद अचानक प्राणमती नदी में उफान आना शुरू हो गया और देखते ही देखते नदी सोमवार को श्रमदान के जरिए प्राणमती नदी के ऊपर थराली नगर -थराली सूना के बीच बना लकड़ी का अस्थाई पैदल पुल दूसरी बार बह गया हैं।
इसके अलावा थराली गांव का में स्थित शिव मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। अचानक 3.30 बजे तेज आवाज के साथ फटे बादल के बाद प्राणमती एवं थराली में दहशियत छा गई और लोग इसके जाग कर एक दूसरे से जानकारी इकट्ठा करने लगे।उधर रतगांव के ग्रामीणों का 10 वें दिन भी सोल क्षेत्र के अन्य गांवों के साथ तहसील मुख्यालय थराली से पूरी तरह से कट हुआ हैं। तमाम प्रयासों के बीच भी डाडरबगड़ रतगांव के बीच बहें बेलीब्रज के साथ पर पैदल पुलिया का निर्माण नही हो पाया हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।