हरियाली तीज पर मेहन्दी, नृत्य व रैंप वॉक प्रतियोगिता में पुलिस परिवार की महिलाओं ने दिखाया हुनर
-राजेंद्र शिवाली की रिपोर्ट –
कोटद्वार, 23 अगस्त।उपवा अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा स्वयं प्रतिभाग करते हुए तीज पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। स्वागत गीत से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, गढ़वाली व कुमाँऊनी लोकनृत्य प्रतियोगिता, रैम्प वॉक, ग्रुप डांस, उत्तम परिधान, बेस्ट टैलेंट इत्यादि से कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक व मनमोहक बनाया गया।
मेंहदी प्रतियोगिता में महिलाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये विभिन्न प्रकार की आकर्षित मेंहदी लगायी गयी तथा विभिन्न परिधानों से सज-धज कर कार्यक्रम* में पूरे उत्साह एवं जोश से प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से महिलाओं के आत्मविश्वास एवं उनके सम्मान को बढ़ावा मिलता है| साथ ही यह अपने अन्दर छुपी बहुमुखी प्रतिभाओं को पहचाने व उजागर करने का एक मंच* भी है। इसलिए जब भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तो उसमें प्रतिभाग अवश्य करें।
प्रतियोगिताओं का निर्णय करने हेतु विशेष निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा महिलाओं से प्रश्न उत्तर किया व सभी चीजों में परखने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीज क्वीन का चयन किया गया। तीज क्वीन का ताज शालिनी को प्रदान किया गया। तीज क्वीन में द्वितीय श्रीमती सविता जोशी एवं तृतीय श्रीमती करिश्मा रही । कार्यक्रम में सम्मलित हुये सभी बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी श्रीमती अपूर्वा पाण्डेय, सिविल जज (सी0डि0) पौड़ी श्रीमती नेहा कय्यूम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पौड़ी श्रीमती प्रतिक्षा केशरवानी, अपर जिलाधिकारी पौड़ी श्रीमती इला गिरी, आरटीओ पौड़ी श्रीमती अनीता चन्द, अपर पुलिस अधीक्षक संचार की धर्मपत्नी श्रीमती शालू काला आदि महिला पुलिस कार्मिक एवं पुलिस परिवार की महिलायें मौजूद रहीं।