खेल/मनोरंजन

भेंकलताल-ब्रह्मताल मेले के बाद अब पिंडर घाटी के विख्यात बधाणी महोत्सव की तैयारियां शुरू

 

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —

थराली, 31 मई। आगामी 2 से 5 जून तक चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 2 जून को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।

आयोजन की तैयारियों को लेकर अभिनीत बधाणी महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष रमेश देवराड़ी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में बताया गया कि आयोजन को लेकर पूरे जिला चमोली के साथ ही बागेश्वर, रूद्रप्रयाग, देहरादून में अतिथियों,लोक कलाकारों, प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं। आयोजन स्थल रामलीला मैदान में टेंट लगाने के साथ ही हो रही बारिश को देखते हुए कार्यक्रम व्यवधान ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

बताया कि मेले में संगीत ढोढियाल,पम्पी नवल,दर्शन फरस्वाण, विवेक नौटियाल,भाग चंद सावन,प्रदीप बुटोला आदि ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी है। इसके अलावा गढ़वाल एवं कुमाऊं के प्रसिद्ध रंग मंचों से भी महोत्सव में आने की सहमती मिली है।
बताया गया कि इस महोत्सव में अधिकाधिक स्थानी स्कूल,कालेजों महिला मंगल दलों, एवं उभरते कलाकारों को मौका दिया जाएगा।
जबकि विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए स्थानीय वाद्ययंत्रों का भी वादन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय प्रर्यावरण दिवस 5 जून को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्यक्रम आकर्षक होगा।

इस अवसर पर थराली के पूर्व प्रमुख एवं महोत्सव के संरक्षक राकेश जोशी, संयोजक गंगा सिंह बिष्ट, कैलाश चन्द्र, अनिल देवराड़ी, पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र, सुभाष देवराड़ी,नंदा बल्लभ, राहुल राज,रोशन, हर्षपाल रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!