खेल/मनोरंजन

गौचर मेला : प्रीतम भरत्वाण और मीना राणा के गीतों पर खूब झूमें लोग

गौचर, 19 नवंबर (गुसाईं) । औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक मीना राणा व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने कार्यक्रमों से शमां बांध दिया। इन दोनों कलाकारों के गानों पर देर रात तक दर्शक झूमते नजर आए।

चौथी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र सिंह कनवासी, डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत,खंड विकास अधिकारी विकास पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात मीना राणा के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत खोली का गणेश मोरी का नारेण भजन से की।

इसके बाद उन्होंने टिहरी की रानी पौड़ी की दीवानी,गला गुलबंद गाने से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मीना राणा व उनके पति संजय कुमोला द्वारा गाए गए कोट कु बटण बलमा दिल मां तुम्हारी रटण गाने ने शमा बांधा। इस टीम के कलाकार दिनेश सोंरियाल ने हिलमा चांदी को बटन दिल मां तुम्हारी रटण,तिले दारू बोला नैना घस्यारी पर खूब तालियां बटोरी। इसके पश्चात मीना राणा ने हे रूड़ी मिजाज रूड़ी,ओ सांइबा गाने से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इसके पश्चात जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के मंच संभालते ही दर्शक दीर्घा ने तालियों से उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत राम गंगा नह्योला देवतों, शिवगंगा नह्योला बंदना से की। इसके पश्चात उन्होंने बंगलादेश कालों डांडा लड़ैं लगी च,तेरी सूरत मन मां बसीं च गाने से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने हे बाबा कैलाश रंदना शिवजी कैलाश रंदना गाना गाया।

सीमा पंडरियाल व प्रीतम भरतवाण के संयुक्त रूप से गाए गए तिबारी मां बैठी होली मेरी सौंजड़िया को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। पिछले तीन दिनों से दर्शकों के लिए तरसती रही 1500 कुर्सियों की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा जब खचाखच भर गई तो सेंकड़ों लोग देर रात तक दर्शक दीर्घा के बाहर झूमते रहे।

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव शर्मा उनकी पत्नी डा0 ऊमा शर्मा,राइका के प्रधानाचार्य डा0 कुशल सिंह भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिकृष्ण भट्ट, तहसीलदार सुश्री सुधा डोभाल आदि ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया। संचालन हर्षवर्धन थपलियाल व अर्जुन नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!