गौचर मेले में फुटबॉल मैच : देहरादून, गौचर और खिर्सू पहुँचे सेमी फाइनल में
गौचर, 19 नवंबर (गुसाईं) । मेले में पांचवें दिन खेले गए फुटबॉल मैच में राजपुर देहरादून, गौचर व खिर्सू ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला मैच रुद्रप्रयाग व राजपुर देहरादून के मध्य खेला गया। इस मैच में राजपुर की टीम ने रूद्रप्रयाग की टीम को 7-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
दूसरा मैच एच एस एफ सी गौचर व एस डी एफ सी पीपलकोटी के मध्य खेला गया। इस मैच में गौचर की टीम ने पीपलकोटी की टीम को 5-1 पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
तीसरा मैच आर एस एफ सी गौचर व पौड़ी के बीच खेला गया इस मैच में 2-0 से पौड़ी की टीम को सिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
चौथा मैच स्पोर्ट्स हास्टल देहरादून व खिर्सू के मध्य खेला गया। इस मैच में खिर्सू की टीम ने देहरादून की टीम को 2-0 पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।