मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गौचर पॉलिटेक्निक में प्रतियोगिताएं आयोजित
गौचर, 13 दिसंबर (गुसाईं)। राजकीय पालीटेक्निक गौचर में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने संबोधन के माध्यम से मतदान के अधिकार के अलावा लोगों को मतदान के प्रति कैसे जागरुक कैसे करें इस पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रतियोगिता में कल्पना, ऋतिका, अंकित, सचिन, आदित्य व गुंजन भाग लिया। जिसमें आदित्य ने प्रथम तथा गुंजन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में सात समूह बनाए गए थे। इस प्रतियोगिता में पांचवें समूह ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसमें आयुष , मोनिका,अनसूमन,व रवाना ने प्रतिभाग किया। छठवें समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें राखी, अंजली, आरूषि,व बाबी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य देवेन्द्र यादव अनुज कुमार, मंजित सिंह, अमित कुमार, कविता भंडारी, किरन रैवानी, ऋतिका गोस्वामी, राकेश चंद्र मैखुरी, हरीश रावत, अरविंद रावत,मोनिका नेगी, किशोरी लाल, संजय सिंह,ऋषभ चौधरी, आदि कई लोग मौजूद थे।