नयी शिक्षा नीति का डंका : आधे अधूरे विषयों से इंटर कॉलेज तो खोल दिया मगर शिक्षक नहीं भेजे
–पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय इटर कालेज आली मे इंटरमीडिएट मे विज्ञान विषय खोलने तथा प्रधानाचार्य सहित रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है ।
आली के प्रधान तेजपाल वर्तवाल, पीटीए अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि क्षेत्रीय जनता के लम्बे संघर्ष के बाद राजकीय इंटर कालेज आली अस्तित्व मे आया जिससे क्षेत्रीय गावो के नौनिहालों को घर बैठे इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त कर सके । यहा पर आली,कांडई , मस्ट गाव, सौडामगरा, ऐरास, नागधार सहित तमाम ग्राम सभाओं के छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं । लेकिन वर्तमान मे राजकीय इंटर कालेज आली मे इंटर स्तर पर केवल आर्ट संकाय के मात्र पाच विषय हिन्दी, अंग्रेजी, भुगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान स्वीकृत है । जिनमे से केवल हिन्दी विषय के प्रवक्ता तैनात हैं तथा बाकी चार विषयो अंग्रेजी,भूगोलो, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान विषयो को पढाने के लिए अतिथि शिक्षक तैनात हैं ।
इस कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित हाईस्कूल मे सामाजिक विषय और हिन्दी विषय के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है । जिस कारण यहा पढने वाले छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित हो रही है । इंटरमीडिएट मे विज्ञान सकाय नही होने से यहा के छात्र छात्राओं को इंटरमीडिएट विज्ञान की पढाई करने के लिए राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ सहित अन्य कालेजो मे बाहर जाना पडता है ।छात्रों को वहा कमरा लेकर रहना पडता है ।जो उन्हें बहुत महगा पढता है ।
गरीब बच्चों के लिए इंटरमीडिएट मे विज्ञान की शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल हो जाता है । लिहाजा क्षेत्रीय नौनिहालों के हितो को ध्यान मे रखते हुए राजकीय इंटर कालेज आली मे इंटरमीडिएट में विज्ञान विषयो की स्वीकृति दिलवाई जाय तथा प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाय।
