युवाओं ने शुरू किया ‘ पहली रोटी गौमाता के नाम ‘ अभियान
-डी पी उनियाल –
गजा , टेहरी 17 सितम्बर। स्थानीय युवाओं ने सड़कों पर आवारा घूम रहे गौवंश को रोटी और पानी देने का अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान ‘ पहली रोटी गौमाता के नाम ‘ से शुरू हुआ है।
गजा बाजार के निकट सड़कों में बड़ी संख्या में गौवंश के पशु दिन भर घूमते हैं तथा शांय होते ही गजा बाजार चौराहे पर आ जाते हैं। वे फिर सुबह होते ही फिर सड़कों पर चरने के लिए आवारा घूमने लगते हैं ।
गौसेवा में लगे मंजीत सिंह रावत बताते हैं कि युवाओं ने विगत कई दिनों से पहल शुरू की है कि एक रोटी गौमाता के नाम ,जिसमें एक दर्जन युवा शामिल हो चुके हैं । सभी युवा शाम के समय अपने घर से दो-दो रोटी गायों के लिए लाते हैं तथा रोटी खिलाते हैं।
ये युवा बीमार गौवंश की देखभाल भी करते रहते हैं इस मुहिम में मंजीत रावत, कृष , अनिरुद्ध, रोकेंदर, रितिक भंडारी, अशीष नेगी, अशीष रावत, देवराज,जयराज , पियूष, देवांश तड़ियाल, शुभम, कृतन शामिल हैं। युवाओं की मुहिम की सभी लोगों ने सराहना की है