चमोली की नई पुलिस कप्तान ने गिनाई प्राथमिकताएं : चारधाम यात्र पर खास ध्यान रहेगा
गोपेश्वर, 17 सितम्बर (गुसाईं) । नई पुलिस कप्तान रेखा यादव ने चमोली जिले के नये पुलिस कप्तान के रूप में कार्य भार संभाल लिया। रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संदेश भी दे दिया कि उनके रहते उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
गौरतलब है कि रेखा यादव मूलतः राजस्थान राज्य की रहने वाली हैं और 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह हरिद्वार जिले में ट्रैफिक एसपी के पद पर रह चुकी हैं।
चमोली की नई पुलिस कप्तान का पदभार सम्भालते ही एसपी रेखा यादव ने तमाम कोतवाल व थानेदारों की बैठक ली और निर्देशित किया कि जन शिकायतों को विलकुल नजर अंदाज ना किया जाया। साथ ही प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि चारधाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया है, चमोली के बॉर्डर से लेकर श्री बदरीनाथ धाम तक मुख्य रूप से ट्रैफिक व्यवस्था पर फ़ोकस रहे, ताकि यात्रियों को यात्रा में कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि जिले में नशा उन्मूलन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस प्रवृत्ति के लोगों को एक तरह से पुलिस कप्तान ने चेतावनी दी है कि आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।