हत्या के मामले में डेढ़ माह से कार्रवाही ने होने के विरोध में रिखणीखाल थाने का घेराव
विगत डेढ़ माह पहले रिखणीखाल थाना अंतर्गत ग्राम कालिंको में 5 जून को 28 वर्षीय रामपाल सिंह पुत्र किरपाल सिंह का शव किसी नहर में मिला था l
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामपाल विगत 3 जून को मेले में गया था शाम को घर न पहुचने पर उसकी खोजबीन की गई थी, लेकिन रामपाल नही मिला। l 5 जून को रामपाल का शव एक सुखी नहर में मिलने के बाद परिवार वालों के द्वारा 8 जून को किसी अज्ञात के खिलाफ रिखणीखाल थाने में प्राथमिकी सूचना दर्ज करवाई थी।
परिवार वालों ने अपनी खुद की छानबीन के बाद 24 जून को रामपाल के भाई धर्मपाल ने थाने में नामजद रिपोट दिलवर सिंह पुत्र राजे सिंह ग्राम बंजा देवी के नाम प्रार्थना पत्र थाना रिखणीखाल को दिया। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी थाना रिखणीखाल ने FIR दर्ज नही की l
आज डेढ़ माह बीत जाने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख रिखणीखाल पिंकी नेगी के नेतृत्व में समस्त क्षेत्र वासियों ने थाना रिखणीखाल का घेराव किया।
थाना इंचार्ज रीना वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पहले ही इसमें जांच कर दी है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के सिर पर चोट थी।मगर 25 दिन बीत जाने के बाद फिर मृतक ने परिवार वालों ने दिलवर सिंह पुत्र राजे सिंह ग्राम बंजा देवी के पर शिकायत पत्र थाने में दिया।