बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में थराली में प्रदर्शन और पुतला दहन
रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल।
राजधानी देहरादून में बंद रोजगार, युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में देवाल में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस, निकाल कर प्रर्दशन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूका।
इस मौके पर कांग्रेसियों ने सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के मोर्चे पर फेल बताया हुए राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियों के हावी होने का आरोप लगाया।
गुरुवार को राजधानी देहरादून में पटवारी सहित अन्य परीक्षाओं में नकल माफियों का नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर पूरे राज्य के हजारों युवाओं के द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान अचानक पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज की इस क्षेत्र में भी निंदा की जा रही हैं।
पुलिस लाठीचार्ज के विरोध एवं आंदोलित युवाओं के पक्ष में देवाल में कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से जुलूस निकालते हुए प्रर्दशन किया।इस मौके पर जोरदार नारेबाजी के साथ सीएम का पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के थराली विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप दानू, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गड़िया,गौरव खत्री, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, लखन रावत, आशुतोष, सचिन परिहार,खिलाप सिंह दानू, कुंवर राम,यादव चंद्र मिश्रा खिलाप सिंह आदि नेता मौजूद थे।