क्षेत्रीय समाचार

देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में केदार घाटी में प्रदर्शन और पुतला दहन

–रुद्रप्रयाग से महिपाल कुंवर —
आज युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष के नेतृव में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार विरोध कर नारे बाजी की।


इस मौके पर यूथ कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उखीमठ के अध्यक्ष राकेश नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान जी,PCC सदस्य आनंद सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह पुष्पवान, बसंती रावत, सैनिक प्रकोष्ठ महावीर सिंह नेगी, SC प्रकोष्ठ नगर अध्य्क्ष प्रदीप कुमार, कैलाश पुष्पवान पूर्व नगर अध्यक्ष, सभासद प्रदीप धर्मवान, समाजिक कार्यकर्ता नवदीप नेगी,धर्मेंद्र सिंह पुष्पवान युवा कांग्रेस, कैलाश पंवार, टेक्सी यूनियन प्रमोद नेगी, देवेंद्र राणा, मुकेश, सोनू, बॉबी, तजाबर, नवदीप सिंह, सोनदीप, प्रमोद, राजेश, लोकेश शुक्ला, अनुसूया लाल जी एनएसयूआई से अरविंद गुसाईं, छात्र और युवा मौजूद रहे।

 

 

इस मौके यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहियें। छात्र और युवा अपने हकों के लिए लड़े, और पुलिस द्वारा दमन किया गया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!