गैरसैण की पुष्पा रतूड़ी को मिला साउथ एशिया आईडल वुमन अवार्ड

Spread the love

—uttarakhandhimalaya.in —–
गैरसैंण, 19 मार्च। जनपद चमोली के गैरसैण कस्बे मैं रहने वाली शिक्षिका पुष्पा रतूड़ी को इस बार साउथ एशिया आईडल वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में एक जागरूक महिला के रूप में अपनी मौजूदगी प्रस्तुत करने के लिए मिला है।

पुष्पा रतूड़ी वर्तमान में भराड़ीसैंण के पास साराकोट स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एक शिक्षिका के रूप में अपनी दीर्घकालीन सेवाएं पर्वतीय क्षेत्र में ही दी है।

पिछले दिनों देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में रतूड़ी को यह पुरस्कार दिया गया। सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा यह पुरस्कार देश भर की 116 समाजसेवी महिलाओं को दिया गया। जिसमे उत्तराखंड की चुनिंदा महिलाएं चुनी गई थी। देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में है उत्तर भारत क्षेत्र की 2 दर्जन से अधिक महिला समाजसेवियों को यह पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के अधिकारी बीपी अशोक, महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के अपर सचिव लक्ष्मीचंद गौतम, पूर्व आईपीएस अधिकारी आर एस मीणा, नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार के साथ ही संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष नीमराजे मौजूद थे। इस बार यह पुरस्कार 19 राज्यों की 116 महिलाओं को दिए गए। पुरस्कार के लिए चुनी गयी महिलाएं शिक्षण के क्षेत्र में काम करने के साथ ही साहित्य, समाज सेवा व तमाम दूसरे सेक्टर्स में उत्कृष्ट कार्य कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की न की और प्रेरणा दे रही हैं बल्कि खुद भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर पुष्पा थोड़ी को जनपद चमोली के तमाम शिक्षकों और समाज से हुए की ओर से बधाइयां मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *