Front Page

देवराड़ा स्थित डांगेश्वर मंदिर में श्रीराम कथा की मची धूम

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 25 जुलाई। नंदा सिद्वपीठ देवराड़ा स्थित डांगेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रीराम कथा की धूम मची हुई हैं। प्रतिदिन भारी संख्या राम के भक्त कथा वाचन स्थल पर पहुंच कर कथा का पूर्णय अर्जित करने में जुटे हुए है।

डांगेश्वर महादेव मंदिर देवराड़ा में पहली बार श्रीराम कथा का आयोजन महिला मंगल दल देवराड़ा के द्वारा किया जा रहा है। उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचक राधिका जोशी “केदारखण्डी” के द्वारा राम कथा का वाचन किया जा रहा हैं।कथा वाचन के दौरान आज कथावाचक राधिका जोशी ने राम के 14 वर्ष के वनवास और महाराज दशरथ के निधन का प्रसंग सुनाया।

मूल रूप से थराली विकासखंड के ग्राम हरचन निवासी राधिका जोशी के द्वारा पूरे राज्य में श्रीराम कथा के अलावा श्रीमद्भागवत कथा का बेहतरीन वाचन किया जाता रहा हैं। देवराड़ा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में ऋषिराज, विवेकानंद व पीयूष के द्वारा प्रस्तुत संगीत पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहा हैं।साथ दिया जा रहा है। कथावाचिका राधिका के प्रचार अधिकारी नवीन जोशी ने बताया कि प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु आ कर रामकथा का पूर्णय अर्जित कर रहें हैं।

इस मौके पर थराली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्लाक विनोद रावत, डॉ मदन गुसाईं, उत्तराखंड आन्दोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, राघव गुसाईं, व्यापार मंडल अध्यक्ष लोल्टी धनराज रावत,अव्वल सिंह गुसाईं,विजू गुसाईं,महिला मंगल दल अध्यक्षा गौरी देवी, संजय देवराड़ी आदि सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!