क्षेत्रीय समाचार

पौराणिक बामनाथ शिवालय में राम कथा का आयोजन

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

आजकल क्षेत्र की रिद्धि-सिद्धि और खुशहाली के लिये विकास खण्ड पोखरी के तहत सुप्रसिद्ध  शिवालय बामनाथ में सेम-सांकरी ग्राम पंचायत निवासी महिपाल सिंह भण्डारी द्वारा  15 मई से  राम कथा का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके तहत बामनाथ शिव मंदिर में श्री रामदरवार , दुर्गा माता, गणेश भगवान, शिव परिवार, नन्दी देव  व राधा कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा   व  राम कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

कथा का समापन 24 मई को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा ।आज सातवें दिन  कथा वाचक ब्यास  आचार्य  अनिल हटवाया ने भगवान राम की विभिन्न  लीलाओं  की कथा सुनाते हुये कहा कि हमें भगवान राम की कथाओं का अधिक से अधिक श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए । भगवान राम ने संसार को  दुष्टों   से मुक्ति दिलाने के लिए अवतार धारण किया तथा दुष्टों पापी राक्षसो का बंध किया है ।साथ ही पिता की आज्ञा का पालन कर राज पाठ का  त्याग कर 14 वर्ष का वनवास धारण कर वन को गमन किया तथा  कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करके भी कभी भी  मर्यादाओं  का उल्लघंन नहीं किया और लोगों को त्याग की बड़ी  सीख प्रदान की।

 

बड़ी संख्या में सुदरवर्ती क्षेत्रो और आसपास के गांवों से भक्तजन कथा कथा  श्रवण हेतू बामनाथ शिव मंदिर प्रागण में  पहुंचे । इस अवसर पर कथा आयोजक महिपाल सिंह भण्डारी , आचार्य कमलेश थपलियाल , पंडित रमेश त्रिपाठी ,ग्राम प्रधान आनन्द सिंह भण्डारी , रघुनंदन नेगी , वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी ,शिव सिंह रावत , सहित तमाम क्षेत्रीय लोग और भक्तजन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!