विश्व कैंसर दिवस पर टीएमयू की पोस्टर प्रतियोगिता में रमला और प्रांजल अव्वल
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया, जिसकी थीम -क्लोज दा केयर गेप थी। विश्व कैंसर दिवस को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें बीपीटी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीपीटी प्रथम वर्ष की रमला नॉज और प्रांजल जैन प्रथम रहे,जबकि अंजलि रस्तौगी द्वितीय तो फैरीन खानम और अलविया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फर्स्ट आए पोस्टर में यह संदेश दिया गया, स्मोकिंग से शरीर ही नहीं, समाज का भी पतन हो जाता है। द्वितीय आए पोस्टर में यह मैसेज दिया गया , धूम्रपान से सतर्क रहना होगा। तृतीय पुरस्कार विजेता पोस्टर ने कैंसर आपको किक मारे, आप कैंसर को किक मारने का संदेश दिया। फिजियोथेरेपी विभाग की प्राचार्या डॉ. शिवानी एम.कौल, डॉ. फरहान खान आदि प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शामिल रहे।