टीएमयू में बसंत पंचमी पर मां शारदे को नमन
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस में ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का प्रकटोत्सव- बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर प्रो. द्विवेदी ने जीवन में शिक्षा और बसंत पंचमी पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। माँ सरस्वती की पूजनोपरांत प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, प्रो. आरसी त्रिपाठी, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. गरिमा गोस्वामी, डॉ. ज़रीन फ़ारूक, डॉ. अजीत कुमार, श्री रूपल गुप्ता, श्री मनीष तिवारी, मिस हिना हाशमी, डॉ. पराग अग्रवाल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।