मणिपुर की विभत्स घटनाओं को लेकर देहरादून में उबाल
देहरादून, 30 जुलाई। मणिपुर में निरन्तर हो रही हत्याऐं तथा महिलाओं के खिलाफ हो रही अपमानजनक घटनाओं के खिलाफ रविवार को सैकड़ों की संख्या में नागरिक समाज सड़कों पर उतरा तथा मानव श्रृंखला गांधी पार्क से घण्टाघर तक बनाकर मणिपुर की पीड़ित जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।
प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा । इस अवसर पर वक्ताओं ने पीएम मोदी की भूमिका पर गम्भीर सवाल उठाये ।
देहरादून के नागर समाज की ओर से जनगीतों के साथ रैली निकली जिसमें विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलो ने हिस्सेदारी की ।जिनमें महिला मंच, जनवादी महिला समिति, इन्सानियत मंच, सीपीएम ,सीपीआई, पीएस एम, कांग्रेस, बीजीवीएस, सीटू, एस एफ आई, किसान सभा, एटक, चेतना आन्दोलन, सर्वोदय मण्डल, गढ़वाल सभा, संवेदना, जनसंवाद, आयूपी, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी आदि अनेक संगठन शामिल थे ।
इस अवसर पर सेवानिवृत मुख्य सचिव एस के दास ,विभापुरी, एस एस पांगती, रवि चौपड़ा, कमला पंत, इन्दुनौडियाल, दमयन्ती नेगी, गरिमा दशौनी गिरधर भण्डारी, समर भण्डारी, सुरेन्द्र सजवाण, गंगाधर नौटियाल, अनन्त आकाश, लेखराज, नितिन मलेठा, हिमान्शु चौहान, निर्मला बिष्ट, शंकर गोपाल, सतीश धौलाखण्डी, विजय भट्ट, इन्देश नौटियाल, अशोक शर्मा, राकेश पन्त, दिनेश नौटियाल, अजय शर्मा, रजिया बेग ,नवनीत गुंसाई ,मोहन रावत ,नुरैशा ,जितेन्द्र गुप्ता ,कृष्ण गुनियाल, धूम सिंह नेगी आदि बड़ी संख्या लोग शामिल थे ।