पूर्व सैनिकों के पुत्रों के लिए भर्ती प्रशिक्षण 4 जनवरी से देहरादून में
उत्तरकाशी,21 दिसंबर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून द्वारा पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों में भर्ती हेतु निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप संख्या पीआरटी 97 का आयोजन आगामी 04 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक राज्य सैनिक विश्राम गृह 15 सी कालीदास मार्ग हाथी बड़कला देहरादून में किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सहायक अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा द्वारा बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी पिता की डिस्चार्ज बुक जिसमे अभ्यर्थी का नाम हो तथा अपने समस्त शैक्षिक दस्तावेज लेकर 31 दिसंबर तक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।