पोखरी क्षेत्र से गुमशुदा युवती चंडीगढ़ से बरामद
पोखरी, 21 दिसंबर (राणा) थाना पुलिस पोखरी ने गत दिनों लापता हुयी युवती को गैर प्रान्त चड़ीगढ से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत 17 दिसम्बर को वादी द्वारा अपनी पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र थाना पोखरी में दिया गया।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही जांच के दौरान प्रकाश में आए संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गयी। जांच अधिकारी द्वारा युवती की शीघ्र व सकुशल बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम से सहायता ली गयी तथा दिसम्बर को टैक्निकल टीम द्वारा दी गयी सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम को गैर प्रान्त चंडीगढ़ रवाना किया गया।
पुलिस टीम के प्रयासों एवं सुरागरसी-पतारसी तथा सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम द्वारा दी गयी सटीक लोकेशन के आधार पर गुमशुदा युवती को उसके रिश्तेदार के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया और सकुशल थाना पोखरी लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया अ0उ0नि0 दलवीर सिंह
हे0कॉ0 महेंद्र कुमार. कॉ0 ललित मोहन कॉ0 राजेन्द्र सिंह रावत (सर्विलांस सैल) शामिल थे ।