Front Page

चारधाम यात्रा मार्ग के पांडुकेश्वर में बीआरओ कैफे के नाम से एक जलपान और अल्प विश्राम खुला

 

–uttarakhandhimalaya.in —

देहरादून, 8  मई। राष्ट्र निर्माण के प्रति बीआरओ की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान-2023 के आदर्श वाक्य के माध्यम से एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए, बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट शिवालिक’ ने चार धाम यात्रा के पर्यटकों के लाभ के लिए ऋषिकेश-माना राजमार्ग के पांडुकेश्वर में किमी 483 पर बीआरओ कैफे  के नाम से एक जलपान और अल्प-विराम सुविधा का निर्माण किया है।

अपनी तरह के पहले BRO कैफे का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 07 मई को सीमा सड़क संगठन के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर BRO स्कूल एंड सेंटर, पुणे मे आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान पुणे से एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया। BRO कर्मयोगियों द्वारा चलाया जाने वाला कैफे, सीमा सड़कों पर पर्यटकों को भोजन, जलपान, पार्किंग और ईंधन भरने जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने मे अग्रणी साबित होगा। कैफे में नर्सींग असिस्टन्ट, एटीएम और स्मारिका दुकान के साथ समर्पित चिकित्सा सुविधा भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!