खेल/मनोरंजनसुरक्षा

केंद्रीय विद्यालय, आइ  एम ए  में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता : पहले दिन बालिकाओं ने फुटबॉल – बास्केटबॉल में दिखाया दमखम 

 

देहरादून, 5  जुलाई  (उहि )। केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 51वीं के.वि.सं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ हुआ| सर्वप्रथम श्री माम चन्द प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरीश गर्ग, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति, अध्यक्ष नामित लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशस्ति चौहान एवं श्री प्रदीप चंद्र थपलियाल, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय सौरखंड को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधा भेंट कर उनका हरित स्वागत किया|

प्राचार्य माम चन्द ने अपने क्षेत्र में विख्यात खेल विशेषज्ञों तथा विभिन्न विद्यालयों से पधारे अनुरक्षकों  तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत  किया| कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया|

माम चन्द, प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागी बालिकाओं से मीराबाई चानू, सानिया नेहवाल, पी. वी. सिंधु जैसी सफल ओलिंपिक खिलाड़ियों को अपना प्रेरणाश्रोत बनाने को कहा| उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में यही छात्राएं खेल के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्तकर भारत का नाम रोशन करेंगी|

तत्पश्चात  छात्र-छात्राओं ने खेलों का महत्व एवं शास्त्रीय नृत्य का समागम करते हुए एक रंगारंग प्रस्तुति दी| विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी लक्ष्मी थापा ने सभी प्रतिभागियों को 51वीं के.वि.सं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता की शपथ दिलवाई| मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरीश गर्ग ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता होने की अपेक्षा प्रतिभाग करना अधिक महत्वपूर्ण है| उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की| उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ में प्रतिभाग करके सरकार द्वारा प्रदत्त लाभों को उठाने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया तथा प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की|

तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में फुटबॉल अंडर-14 ,17 बालिका वर्ग व बास्केटबॉल अंडर 14,17 बालिका वर्ग के मैच आयोजित किए जाएंगे| इस संभागीय प्रतियोगिता में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 146 प्रतियोगी प्रतिभाग कर रहे हैं|

प्रथम दिवस की खेल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग के फुटबॉल मैच में के.वि.भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने केवि अपर कैंप, देहरादून को 7-0 से हराया तथा केवि बीरपुर, देहरादून ने के.वि एफ.आर.आई., देहरादून को 2-1 से हराया | दूसरे मध्यान्ह के रोमांचक मुकाबले में केवि भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने केवि बीरपुर, देहरादून को 2-0 से शिकस्त दी|

बास्केटबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग के मुकाबलों में के.वि. भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने 21-8 से के.वि. एफ.आर.आई, देहरादून को, केवि आई.टी.बी.पी., देहरादून ने केवि हाथीबड़कला एच.बी.के. नं-1 को 26-8, के.वि. एफ.आर.आई, देहरादून ने केवि हल्द्वानी प्रथम पाली को 17–3 से, केवि हल्द्वानी द्वितीय पाली ने केवि हाथीबड़कला एच.बी.के. नं-1 को 31-4 से, केवि आई.एम.ए, देहरादून ने केवि आई.टी.बी.पी., देहरादून को 10-4 से शिकस्त दी |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!