राजकीय पालीटेक्निक की जोनल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाला फेंक में प्रिया रावत और सूरज प्रथम रहे

Spread the love

गौचर, 6 फरबरी(दिगपाल गुसाईं)।
राजकीय पालीटेक्निक की जोनल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता ( गढ़वाल जोन – 1 ) उमंग के दूसरे दिन यहां क्रीड़ा मैदान में हुई छात्र वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय पालीटेक्निक रूद्रप्रयाग के सूरज व रा,पा, गौचर की प्रिया रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र ,वर्ग के भाला फेंक में रुद्रप्रयाग के सूरज ने प्रथम, रुद्रप्रयाग के रा.पा.श्रीनगर के विकास सिंह ने द्वितीय तथा जोशीमठ के मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि छात्रा वर्ग की हुई इस प्रतियोगिता में रा.पा..गौचर की प्रिया रावत व निशु मेहता ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा रा.पा.कुलसारी की कु.पार्वती ने तृतीय स्थान हासिल किया।
छात्रा वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रा.पा.गौचर की निकिता ने प्रथम, रा.पा.पोखरी की नेहा ने द्वितीय तथा रा.पा.श्रीनगर की संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में रा.पा. गौचर के संजय सिंह ने प्रथम, रा.पा. श्रीनगर के अभिषेक रावत ने द्वितीय व तथा रा.पा.पोखरी के रितिक प्रसाद ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग की 800 मीटर दौड़ में रा.पा.गौचर के आयुष्मान भंडारी ने प्रथम, रा.पा. श्रीनगर के अभिषेक रावत ने द्वितीय तथा रा.पा.गौचर के साहिल रावत ने तीसरी स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ के छात्रा वर्ग में रा.पा.श्रीनगर की जेसिका चौहान ने प्रथम, रा.पा.गौचर की निकिता व रूबिका पवांर ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग की चक्काफेंक प्रतियोगिता में रा.पा. कुलसारी की पार्वती ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि रा.पा.गौचर की निशु मेहता व प्रिया रावत ने क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में रा.पा.गौचर के उमेश ने प्रथम स्थान पाया,श्रीनगर के शिवांश रतूड़ी ने द्वितीय व रा. पा. गौचर के सार्थक पुजारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की लम्बी कूद में रा.पा.श्रीनगर की जेसिका ने प्रथम स्थान, रा.पा.गौचर की रूबिका पंवार ने द्वितीय तथा रा.पा.श्रीनगर की केशवी ने तीसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग के टेविल टेनिस एकल प्रतियोगिता में रा.पा.गौचर के हिमांशु रावत ने प्रथम व रा.पा.बीरोंखाल के सचिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर गौचर पा,लि के प्राचार्य देवेन्द्र यादव, गैरसैंण के ओमकार शर्मा, व्याख्याता रवीन्द्र सेमवाल, संदीप नेगी, सोमनाथ टोडरिया, लैव टेक्निशियन आर.सी.मैखुरी, वर्कशाप इस्ट्रक्टर अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!