Front Page

टीएमयू की ऑर्थो स्टेट वर्कशॉप में जुटेंगे नामचीन ऑर्थोपेडिक्स

तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वर्कशॉप आज से, ग्यारह सत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक देशों के जाने-माने ऑर्थोपेडिक्स करेंगे शिरकत

 मुरादाबाद 30  सितम्बर  (उहि ) । तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के ऑर्थो विभाग की ओर से दो दिनी यूपीओए पीजीआईसीएल वर्कशॉप होगी। पहली अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली इस कार्यशाला में यूपीओए के प्रेसिडेंट डॉ. आशीष कुमार और यूपीओए के सचिव डॉ. संतोष सिंह की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।

वर्कशॉप में देश के 24 से अधिक नामचीन ऑर्थोपीडिक्स व्याख्यान देंगे। ग्यारह सत्रह में होने वाली कार्यशाला में ऑर्थो विद्वान बोन कैंसर, बोन टीवी, कोमा इंजरी, कोहनी का टेढ़ापन, तंत्रिका इंजरी, बच्चों की पैदाइशी अपंगता, कूल्हे का फ्रेेक्चर, हड्डियों में दौड़ने वाला इंफेक्शन सरीखे विषयों पर न केवल ये प्रतिष्ठित ऑर्थो अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे, बल्कि परास्नातक विद्यार्थियों के केस प्रस्तुतीकरण पर राय भी देंगे। टीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ ऑथोपेडिक्स और मुरादाबाद क्लब की ओर से आयोजित वर्कशॉप का श्रीगणेश सुबह 8 बजे होगा। शाम पांच बजे तक चलने वाली इस कार्यशाला में वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. श्यामोली दत्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एस के जैन, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. वीेके सिंह की उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी। यूपीओए पीजीआईसीएल की अध्यक्षता तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो विभाग के प्रो. मनमोहन शर्मा, ऑर्थाे विभाग के एचओडी प्रो. अमित सर्राफ, डॉ. संदीप विश्नोई, डॉ. प्रखर, डॉ. अल्ताफ, डॉ. वकुल महिपाल करेंगे।

कार्यशाला में पीजीआई, फरीदाबाद के प्रो. सुधीर कपूर, केजीएएम लखनऊ के प्रो. आशीष कुमार, डॉ. सुरेश चन्द्रा, डॉ. शाह वलीउल्ला, एलएलआरएम, मेरठ के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. गणेश्वर टोंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी के प्रो. मजहर अब्बास, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. सीपी पाल, सैफई के डॉ. एसपीएस गिल, संतोष मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. अमित द्विवेदी, सुभारती मेडिकल कॉलेज के डॉ. परवेज अहमद, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रो. वीके गौतम आदि वर्कशॉप में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!