थराली का कूड़ा सिमलसैण के मत्थे डालने का विरोध
–-थराली से हरेंद्र बिष्ट—
नगर पंचायत थराली के द्वारा सिमलसैण के अंतर्गत पेट्रोल पंप के करीब प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने का स्थानीय नागरिकों ने विरोध शुरू हो गया हैं।इस संबंध में नागरिकों ने उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन भेज कर कूड़ा डंपिंग जोन आवादी क्षेत्र से दूर बनाने की मांग की हैं।
उपजिलाधिकारी थराली को सौंपे एक ज्ञापन में सिमलसैंण के परमानंद चंदोला,देवी चंदोला,नरेश चंदोला, मनोज चंदोला,देवी कुनियाल,लक्ष्मी चंदोला, विद्यादत्त, जयंती, दिगंबर आदि ने कहा हैं कि नगर पंचायत थराली के द्वारा पेट्रोल पंप के पास ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा हैं।जिस स्थान पर कूड़ा याड़ बनने का प्रस्ताव रखा गया हैं उसके ऊपर की ओर उसके काफी नजदीक कई आवासीय एवं व्यवसायिक मकान निर्मित है।
कूड़ा याड़ बनने के बाद इसने रहने वाले नागरिकों एवं व्यवसाईयों को काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। नागरिकों ने इस स्थान के बजाय अंयत्र कूड़ा याड़ बनाने की मांग की हैं।इस संबंध में नागरिकों ने पंचायत के अधिशासी अधिकारी को भी ज्ञापन प्रेषित किया हैं।