चमोली हाइड्रो पावर परियोजना के झूलते तारों से खतरा ; ग्रामीणों ने जीएम के सामने रोष जताया
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली ––
देवसारी एवं सरकोट गांव के ग्रामीणों ने चमोली हाइड्रो पावर परियोजना के जीएम से मिल कर दोनों गांवों से गुजर रही 33 केवी बिजली लाइन के तारों के काफी नीचे झूलने पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए तारों को तत्काल दुरुस्त करने की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को सरकोट की ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी,क्षेपंस रमेश राम, पूर्व उपप्रधान ललित बिष्ट,शहीद सैनिक मेला सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, सोड़िग के राकेश बिष्ट,दिग्पाल बिष्ट,तिन्यूड़ा के प्रताप सिंह कठैत ने चमोली हाइड्रो के जीएम वीवी राव एवं इकाउंटेड आरएस पवांर से भेंट कर बताया कि पिछले लंबे समय से चमोली हाइड्रो के पावर हाउस से 33 केवी सब स्टेशन नंदकेसरी तक जाने वाली 33 केवी बिजली लाइन के तार काफी नीचे झूल रहे हैं। जिससे हमेशा खतरा बना हुआ हैं।
उन्होंने तारों को ठीक करने अथवा लाइन को अंयत्र सिफ्ट करने की मांग की।इसके अलावा कंपनी से वैल्फेयर फंड से देवसारी के तिन्यूड़ा से सरकोट के सोड़िग तक पैदल रस्ते की मरम्मत किए जाने,तिन्यूड़ा शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने एवं दोनों गांवों के सार्वजानिक स्थानो पर 50 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करते हुए तत्काल मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।