अग्निवीर भर्ती में अव्यवस्था और भेदभाव के विरोध में कोंग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
-थराली से हरेंद्र बिष्ट–
कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती में चमोली जिले के युवाओं के साथ भेदभाव करने एवं भर्ती के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर विकासखंड मुख्यालय देवाल में कांग्रेस पार्टी ने जुलूस निकाल कर प्रर्दशन करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला फूका।
कांग्रेसी नेताओं ने अग्निवीर भर्ती से लौटें युवाओं के हवाले से कहा कि कोटद्वार में आयोजित भर्ती में तमाम तरह की अव्यवस्थाओं के कारण दर्जनों युवा दौड़ में क्वालीफाई नही कर पाए। जबकि व्यवस्था ठीक रहती तो दर्जनों और युवा इस भर्ती की दौड़ में क्वालीफाई कर सकते थे। कांग्रेसियों ने बेरोजगार युवाओं साथ छलावा करने का कड़ा विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने देवाल आजाद मार्केट से एक जुलूस निकाला जों बाजार क्षेत्र के अंतिम छोर तक पहुंचा।
इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहां से जुलूस वापस मुख्य चौराहे पर पहुंचा जहां पर जोरदार नारेबाजी के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला फूका।इस जुलूस प्रदर्शन में देवाल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गड़िया, महामंत्री खिलाप सिंह दानू, पूर्व अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, वरिष्ठ नेता यादव चंद्र मिश्रा, कुंदन भंडारी, राकेश मिश्रा,बग्तावर सिंह, गजेन्द्र रावत, पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन राम,खिलाप बिष्ट,प्रदीप दानू आदि कांग्रेसियों ने भाग लिया।