Front Page

किसानों की आय दुगुनी करने का संकल्प धरती पर उतरता नज़र नहीं आ रहा

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

केंद्र एवं राज्य सरकार के किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयासों पर कई सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में विशेष उत्साह नही दिखाई पड़ रहा हैं। सोमवार को थराली विकासखंड के दुरस्थ गांव गेरूड़ में आयोजित शिविर को देख कर तों कुछ यही कहा जा सकता हैं।

जहां एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकों के अधिकारियों ने सम्लित होने की जहमियत तक नही उठाई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। दरअसल चमोली जिले के सभी 9 विकासखंडों में सोमवार से केसीसी क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का उद्घाटन किया गया। इसके तहत थराली विकासखंड में पहले दिन सोलपट्टी के गांवों के किसानों के केसीसी कार्ड बनाने के लिए पंचायत घर गेरूड़ में एक कैंप लगाया गया। जिसमें कृषि प्रभारी अरूण कुमार, लोल्टी न्याय पंचायत प्रभारी राजकुमार पहुंचे इसके अलावा दोपहर के समय एसबीआई थराली के अधिकारी भी पहुंचे। किन्तु पीएनबी एवं चमोली जिला सहकारी बैंक के कोई भी अधिकारी कैंप में नही पहुंचे।जिसक कारण किसानों के केसीसी कार्ड नही बन पाए जिस पर गेरूड़ के प्रधान एवं थराली प्रधान संघ के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने किसानों के उत्थान के लिए लगने वाले कैंपों के प्रति सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा उपेक्षा किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए सीडीओ एवं डीएम से शिकायत करने की बात कही।इधर ब्लाक कृषि अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि शिविर में 10 किसानों की केसीसी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कियें गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!