Front Pageराजनीति

स्मार्ट सिटी कार्यों में हो रही लेटलतीफी एवं हेरा फेरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

देहरादून.19 सितम्बर । आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कौलागढ़ रोड पर स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और स्मार्ट सिटी कार्यों में हो रही लेटलतीफी एवं हेरा फेरी के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 आरपी रतूड़ी ने कहा की आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए ही हुआ है एवं वह भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करती है एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 10 दिन का समय देती है ।  यदि 10 दिनों में स्मार्ट सिटी द्वारा देहरादून के सौंदर्य करण का कार्य तेजी के साथ नहीं किया तो पार्टी के कार्यकर्ता पुन: स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव करेंगे ।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा की शहर में जगह जगह पर गड्ढे हैं तारों के जमघट हैं ऐसे में स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं की जा सकती स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून और उत्तराखंड की जनता का पैसा व्यर्थ बहाया जा रहा है परंतु आम आदमी पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी

इस मौके पर रविंद्र आनंद ने कहा कि यह प्रोजेक्ट लगभग 16 सौ करोड रुपए का है जिसमें से 600 करोड रुपए अभी तक के कार्यों में खर्च दिखाए जा चुके हैं परंतु देहरादून को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता कि इतनी बड़ी रकम यहां खर्च कर दी गई हो उन्होंने कहा जिस गति से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है उस गति से अभी 1 साल और लगेगा, ना तो शहर में ड्रेनेज सिस्टम है ना पीने के पानी की सही व्यवस्था है इसके अतिरिक्त स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट स्कूल आदि सभी नदारद है ।

इस मौके पर आप युवा विंग के अध्यक्ष नितिन जोशी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए प्रपंच कर रही है अभी कल ही भारत में आठ चीते मंगाकर उसका प्रचार प्रसार किया जाता है क्या यह जनता की मांग है ?  क्या इसके स्थान पर जनता के कार्य नहीं होने चाहिए  ?

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक डीके पाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है एवं देहरादून को स्मार्ट बनाने के लिए आम आदमी पार्टी सड़कों पर है लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कानों में जूं नहीं रेंग रही ।

इस मौके पर विपिन खन्ना ,कमलेश रमन ,राजू मौर्य ,सीमा कश्यप रिहाना प्रवीण, सीपी सिंह, अब्दुल रहमान गुलफाम मलिक कासिम चौधरी सुधा पटवाल ,अशोक सेमवाल ने भी अपने विचार रखे  । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह, विजयलक्ष्मी कोहली, सुदेश सैनी ,नफीस बानो, नितिन नेगी ,सुदेश चौरसिया, कविता सेमवाल ,कुणाल भारती, आरसी नीना कांत , विपिन नेगी, सुशांत थापा ,जय प्रकाश राणा ,जय प्रकाश सेमवाल ,नासिर खान, महिपाल, मांगेराम ,नितिन, विनोद भट्ट, शरद जैन ,सुरेंद्र बिंद्रा  प्रकाश शर्मा ,गुरिंदर सिंह ,सीपी सिंह ,बलवंत कुमार, सचिन, मोहन ,महबूब, सुनील ,सौरभ दिनेश बिष्ट ,आशीष भट्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!