मांगलिक गीतों, झोड़ा, चांचरी एवं लोक संस्कृति को बचाने का संकल्प लियस
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 30 अप्रैल।थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके मांगलिक गीतों, झोड़ा, चांचरी एवं लोक संस्कृति को बचाने एवं इनका प्रचार-प्रसार के लिए महिलाओं के बीच प्रतिस्पर्धा करवाना जरूरी हैं। यह बात उन्होंने देवाल में आयोजित दो दिवसीय मांगल गीत प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही।
देवाल में एक्सेल डबलपमेंट एण्ड एजूकेशन सोसायटी थराली के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक टम्टा ने कहा कि जिस तरह से मांगल गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं उससे निश्चित ही मांगल गीतों का प्रचार-प्रसार होगा। इसके लिए सोसायटी को उन्होंने बधाई देते हुए इस कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर चमोली के वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, युवामोर्चा के जिला मंत्री तेजपाल रावत, प्रधान कैल जीवन मिश्रा, गणेश मिश्रा, जितेंद्र बिष्ट, विक्रम राता, नरेन्द्र बागड़ी,देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट,उलंग्रा के पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम देवराडी, कोषाध्यक्ष नंदा बल्लभ देवराडी, प्रदीप बुटोला, राहुल राज,पवन देवराडी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सोसायटी का प्रतियोगिता का उद्देश्य मांगलिक गीतों का प्रचार-प्रसार करना हैं। उन्होंने बताया को विशेष सहयोग प्रायोजक हिमाद्री फिल्मस दिल्ली के प्रकाश मिश्रा, नीलिमा मिश्रा,विजय कुनियाल एवं पुष्कर फर्स्वाण के द्वारा किया जा रहा हैं।
———-
मांगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हाट कल्याणी ,द्वितीय स्थान नलधुरा एवं तृतीय स्थान कैल गांव की महिलाएं मंगल दलों ने प्रयाप्त किया जिन्हें कपो के साथ ही नकद धनराशि दी गई।इस प्रतियोगिता में देवसारी, कोठी,सेलखोला,ओडर,बांक,मुंदोली,धारकोट लग्गा सूया,धरातल्ला,मोटापा एवं सुय्या कुल 14 टीमो ने भाग लिया।