चमोली में विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

Spread the love
उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो
गोपेश्वर, 31  अगस्त। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को एनटीपीसी, टीएचडीसी, एनएचआईडीसीएल तथा बीआरओ की विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण एवं हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए योजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा करें।
हेलंग-मारवाडी वाईपास मोटर मार्ग निर्माण में एनटीपीसी और बीआरओ के बीच एलाइनमेंट को लेकर अभी तक सहमति न बनने पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करते हुए शीघ्र समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत लंबित पिटकुल की पारेषण लाईन विछाए जाने के संबध में एनटीपीसी ने बताया कि परियोजना का कार्य सितंबर 2024 तक पूर्ण होना है। जिलाधिकारी ने विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण से प्रभावित भवन स्वामियों को निर्धारित धनराशि वितरण और ग्राम पंचायत जैसाल तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु लोनिवि को आंगणित धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश टीएचडीसी को दिए।
कुरकुती-गमशाली-नीती मोटर मार्ग निर्माण हेतु अधिग्रहण की जा रही भूमि के संबध में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम को ग्रामसभा में 15 दिनों के भीतर जनसुनवाई करते हुए आपत्तियों का निस्तारण करने को कहा। साथ ही बीआरओ एवं संबधित एसडीएम को जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग के किमी शून्य से 31 तक सड़क विस्तारीकरण और सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालदम से बगोली तक सड़क चौडीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रारंभिक अधिसूचना प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली से आटागाड तक सड़क विस्तारीकरण हेतु पेडों की गणना में विसंगतियों के संबध में तीन दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 के स्थान गलनाऊ, टंगणी तल्ली एवं मल्ली में निर्माणाधीन मोटर मार्ग से एनएच पर मलवा आने की समस्या पर जिलाधिकारी ने एनएच, पीएमजीएसवाई एवं एसडीएम को संयुक्त निरीक्षण करते हुए समस्या का जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे, एनटीपीसी और टीएचडीसी द्वारा सीएसआर मद से जनपद में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा भी की। रेलवे द्वारा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग एवं महिला बेस चिकित्सालय सिमली में भवन निर्माण, सुदृढीकरण, रंग रोगन, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में टीएचडीसी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में एनटीपीसी द्वारा प्रस्तावित कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एसीएमओ को निर्देशित किया कि अगले 15 दिनों में प्रस्तावित कार्यो को शुरू कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सीएमओ डा.राजीव शर्मा, एसीएमओ डा.एमएस खाती, एनएचआईडीसीएल, एनटीपीसी, टीएचडीसी तथा बीआरओ के अधिकारियों सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम व परियोजनाओं के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!