Front Page

कमेड़ा में बंद ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अस्थायी रूप से खुला, फंसे सेकड़ों वाहन चले गंतव्य की ओर

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –

पिछले पांच दिनों से जनपद चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा जखेड़ में बंद ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है। मार्ग खुलते ही पिछले पांच दिनों से खड़े सेकड़ों वाहन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं।

बीते रविवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश से ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा के जखेड़ में डाट पुलिया समेत वास आऊट होने तथा भारी मलवा आने से बंद हो गया था। हालांकि मार्ग खोलने का कार्य सोमवार से ही शुरू कर दिया गया था। लेकिन इस स्थान पर नए सिरे से मार्ग बनाना चुनौती बना हुआ था।

मार्ग खोलने के लिए यहां कार्यरत रेलवे निर्माण कंपनी डी बी एल व मेघा ने भी सहयोग दिया है। मार्ग बंद होने ने क्षेत्र में तमाम आवश्यक सामानों की भारी किल्लत भी हो गई थी। मार्ग खुलने की प्रत्याशा में रूद्रप्रयाग से गौचर तथा गौचर से कर्णप्रयाग तक सैकड़ों वाहन खड़े रहे।

शुक्रवार को 12 बजे के आसपास मार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है।इस स्थान पर गौचर से रूद्रप्रयाग की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अभी भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि एन एच ई डी सी एल ने इस दलदल वाले स्थान पर पत्थर बिछा दिए हैं लेकिन मिट्टी के दबने की वजह से वाहनों को चढ़ाई चढ़ने में दिक्कत आ रही है। वास आऊट हुई पुलिया की जगह ह्यूंम पाइप डालकर अस्थाई व्यवस्था की गई है। इस स्थान पर जिस प्रकार की स्थिति बनी है ऐसे हल्की बारिश में भी मार्ग खुला रहना संभव नहीं लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!