स्पष्ट स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर मिनिस्टीरियल कर्मियों ने थराली में दो घंटे काम नहीं किया
-थराली से हरेंद्र बिष्ट –
लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बैनर तले यहां लोनिवि के डिविजन के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटों का कार्यबहिष्कार किया।
एसोसिएशन लंबे समय से मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाए जाने की मांग करता आ रहा हैं। जिस पर सरकार के द्वारा ठोस नीति के अभाव में स्थानांतरण में काफी परेशानियां हो रही हैं। इस मांग को लेकर पूरे प्रदेश में मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य व्यापी कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसके तहत थराली डिविजन के कर्मि भी प्रातः 10.30 से 12.30 तक कार्य बहिष्कार पर रहें।इस मौके पर शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी,जिला संगठन मंत्री राजीव लोचन कोठारी,देवराज सिंह राणा,रोशन लाल निराला,हरि राम बधाणी, कैलाश चंद्र, त्रिलोक सिंह, , मुन्ना सिंह ,अमन पालीवाल आदि ने मांगों के पूरा नही होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया और एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अग्रिम रणनीति बनाएं जाने के तहत ही कार्य करने की बात कही गई।