गांव के ऊपर लोनिवि की आपदा : सड़क निर्माण में चट्टान काट कर नीचे बस्ती पर गिरा रहे हैं, जिसको बचना है वचे

Spread the love

-पोखरी से राजेश्वरी राणा-

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के मानकों का पालन न करने और रोड कटिंग के मलबे को बस्ती के ऊपर डालने से स्थानीय लोगों की जान और माल खतरे में पड़ गया है। गांव के ऊपर इस तरह चट्टान का मलबा एक अपराधिक गतिविधि है मगर लगता है कि पोखरी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।

लोक निर्माण विभाग द्धारा निर्मित पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्य से मलवा और पत्थर गिरने से गनियाला  गांव निवासी कुंवर सिंह चौधरी का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।सौभाग्य से इस हादसे सेकोई जान हानि नही हुई। प्रभावित लोगों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर की मुआवजे की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से कुंवर सिंह चौधरी ने कहा कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्धारा पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण और चट्टान कटिंग का कार्य किया जा रहा है। कि मी 8 पर चट्टान कटिंग होने से बडे बड़े पत्थर और मलवा ठीक नीचे गनियाला गाव में उनके मकान पर गिर रहे हैं । जिससे उनका आवासीय मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और रहने लायक नहीं है । लिहाजा उनके क्षतिग्र्रस्त मकान का मौका मुआयना करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाय। वहीं अधिशासी अभियंता सजय प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सहायक अभियंता और अमीन को मौका मुआयना कर मुआवजा तैयार करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!