क्षेत्रीय समाचार

करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी पूरी नहीं बनीं जौरासी-तोणजी सड़क

करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कार्यदायी सस्था एनपीसीसी की लापरवाही के कारण जौरासी तोणजी मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर . Photo by YS Rana

 

पोखरी, 2  नवंबर (राणा)। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कार्यदायी सस्था एनपीसीसी की लापरवाही के कारण जौरासी तोणजी मोटर मार्ग खस्ताहाल में  होने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं ।

ग्रामीणों के लम्बे सघर्ष के बाद 2014 में  8 ,5 कि.मी. जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था  और कार्यदायी सस्था पीएमजीएसवाई द्बारा इसका निर्माण कार्य 2016 में प्रारंभ किया गया  लेकिन 7,5  कि मी सड़क के प्रथम फेज के निर्माण कार्य पूरा करने के बाद 2022 में  द्बितीय फेज के निर्माण कार्य को  पूरा करने  के लिए कार्यदायी सस्था एनपीसीसी को बनाया गया जिसके तहत वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण, पुस्तों  का निर्माण, काजवे का निर्माण और डामरीकरण किया जाना अभी बाकी  है । लेकिन कार्यदायी सस्था एनपीसीसी की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद  जौरासी तोणजी मोटर मार्ग की स्थिति  खस्ताहाल बनी हुई है ।

करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कार्यदायी सस्था एनपीसीसी की लापरवाही के कारण जौरासी तोणजी मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर . Photo by . YS Rana

वाहन चालक और  ग्रामीण हर रोज इस मोटर मार्ग पर  जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।स्कवरों , काजवे और नालियों का निर्माण कार्य अधूरा होने से वर्षात के समय सड़क का सारा पानी तोणजी गांव में पहुंच जाता है । जिससे जहां पूरे गांव के अस्तित्व को खतरा बना हुआ है । ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि भी वर्वाद हो चुकी है । डामरीकरण करना तो रहा दूर की बात  पूरे वर्षांत के समय यह  मोटर मार्ग  लगभग अवरुद्ध ही रहता है ।

ग्रामीणों को दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने सहित अन्य कार्यो के लिए पोखरी बाजार और तहसील मुख्यालय जाने के लिए मोटर  मार्ग तक पहुंचने के लिए हर रोज 7 कि मी की पैदल दूरी  आवाजाही कर पीठ पर सामान लादकर करनी होती  है । यही नहीं गांव के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा जाने के लिए वर्षांत के समय हर रोज 8 कि मी की पैदल दूरी की आवाजाही करनी पड़ती है ।

जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी के  तहसील दिवसों में  सहित शासन प्रशासन के अन्य प्लेटफार्मों पर इस मामले को लिखित और मौखिक रूप से बार बार उठाया जा चुका है । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण परेशान और हैरान हैं ।  ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है  कि कार्यदायी संस्था  एनपीसीसी के खिलाफ कार्यवाही कर जौरासी तोणजी मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करवाया जाय जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में सहुलियत हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!