हिन्दू नववर्ष सुभागमन पर आरएसएस स्वयं सेवकों ने धर्म ध्वजा फहराकर पथ संचलन किया
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
चैत्र शुक्ल पक्ष के सुअवसर एंव हिन्दू नववर्ष सुभागमन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौचर प्रखण्ड के तत्वाधान में सभी स्वयं सेवकों द्वारा गौचर मेला मैदान में धर्म ध्वजा फहराया पथ संचलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुरुवात बौद्धिक विचार से की गई इसके पश्चात मेला मैदान से मुख्य बाजार में एक विशाल पथ संचलन किया गया। तथा सभी नगर वासियों एवं सभी हिन्दू सनातनी भाई बहीनों को नूतन वर्ष विक्रम संबद्ध 2080 की मङ्गलमयी बधाई दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ से सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह भण्डारी तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जगमोहन गुसाईं ने की।इस मौके पर संघ के नगर प्रचारक के,एन बिष्ट,नगर कार्यवाह नवीन रावत,सरस्वती विद्यामन्दिर के प्रधानाचार्य मदन चौधरी,विहिप के कर्णप्रयाग जिला के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद खण्डूरी,गौ सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी,भाजपा गौचर रानीगढ़ मण्डल के अध्यक्ष दिनेश डिमरी ,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन टाकुली,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनूप नेगी,रानीगढ़ उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश केडियाल,राहुल बिष्ट,सुनील पुजारी,सुनील कुमार,आशीष बिष्ट,नितेश चौधरी,सभासद सुरेन्द्र लाल,पूर्व सभासद उमेश शैली,इंद्रमोहन,चैतन्य बिष्ट,विक्की खत्री,अजय बिष्ट,के अलावा सभी अनुसांगिक संगठनों स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।