टीएमयू की रन फॉर यूनिटी में रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य भी दौड़े
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना-एनएसएस इकाई की ओर से भारतीय एकीकरण के प्रणेता और भारत के सर्वप्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के कुलसचिव डॉ. आदित्य शर्मा, एनएसएस के समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश सिंह, एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टुडेंट्स ने बारी-बारी से सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. आदित्य शर्मा रन फॉर यूनिटी में शामिल भी हुए। यह दौड़ क्रिकेट पवेलियन से आरम्भ होकर प्रशासनिक भवन, जिनालय, इंडोर, सीसीएसआईटी होते हुए पुनः पवेलियन पर आकर समाप्त हुई।
इस दौड़ में टीएमयू के कुलसचिव और समन्वयक के अलावा यूनिवर्सि
टी के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. रश्मि महरोत्रा, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. रत्नेश जैन, प्राचार्य डॉ. अशोक लखेरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हर्षवर्धन, श्री राहुल कुमार, डॉ. सौरभ, डॉ. शैफाली जैन, पूनम चौहान, डॉ. मुक्ता, श्री एलएस तोमर आदि मौजूद रहे। इनके अलावा शिक्षा संकाय के एआर श्री दीपक मलिक, कृषि संकाय के एआर श्री विशेष कुमार, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के असिस्टेंट प्रो. प्रमोद कुमार, श्री वरुण शर्मा, पॉलीटेक्निक कॉलेज की फैकल्टी मो. साजिद हुसैन के साथ-साथ 200 से अधिक स्वंय सेवक और स्वंय सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।