Front Page

सचिन पायलट सोमवार को देहरादून में‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में भी हिस्सा लेंगे

देहरादून, 30 जनवरी (उ ही)।  भाजपा के साथ ही अब कांग्रेस के स्टार  प्रचारक उत्तराखंड के चुनाव प्रचार अभियान में कूद गए हैं।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को देहरादून में घर घर जा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। प्रियका गांधी जी 2 फरवरी को देहरादून में प्रतिज्ञा पत्र रिलिज करेंगी।

पत्रकारों से बात करते हुए हुए प्रो0 गोरव वल्लभ ने यह बताया कि कल राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सचिन पायलट मंहगाई के उपर एक स्वेत पत्र का विमोचन करेंगे। उसके पष्चात एक पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा। सचिन पायलट सोमवार देहरादून शहर में ‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में भी हिस्सा लेंगे।
मीडिया प्रभारी  राजीव महर्षि ने पत्रकारों यह बताया कि ‘‘उत्तराखण्डी स्वाभीमान प्रतिज्ञा पत्र’’ अर्थात हमारा शपथ पत्र श्रीमती प्रियका गांधी जी 2 फरवरी को देहरादून में रिलिज करेंगी। उस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में डिजीटल रैली के माध्यम से कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए लाइव प्रसारण किया जाएगा।
प्रो0 गोरव वल्लभ ने यह बताया जो पार्टी अपने पॉच साल के कार्यकाल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल दें वो कनफ्यूजड पार्टी नही है तो और क्या है जो पार्टी पहले बिना सोचे समझे देव स्थानम बोर्ड के गठन का काम करें और उसके पष्चात लाखों तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर उसे वापस लेले तो वह पार्टी कनफ्यूजड नही है तो और क्या है। जिस पार्टी ने तीन तिगाडा काम बिगाडा में से दो मुख्यमंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लडने के लायक तक नही समझा वह कनफ्यूजड नही है तो क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!