खेल/मनोरंजन

सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में 16 वां अमर शहीद सैनिक मेला शुरू

 

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 7 दिसंबर। सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में 16 वां 3 दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का शहीद स्मारक स्थल पर झंडा रोहण, शहीदों  के शिलापट्ट पर  पुष्पांजली अर्पित करने एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हो गया है।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि शहीदों की स्मृति में आयोजित मेले की जमकर सराहना करते हुए। मेले के सफल संचालन के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

 

गुरुवार को 3 दिवसीय शहीद सैनिक मेले का उद्घाटन करने से पूर्व मुख्य अतिथि सहित, विशिष्ट अतिथियों के अलावा अन्य अतिथियों ने शहीद स्मारक पर रूद्रप्रयाग से आई सेना की टुकड़ी के बैंड की धुनों के साथ रीथ चढ़ाने, दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मेले के 16 वें वर्ष में प्रवेश करने पर कमेटी को बधाई देते हुए शहीद सैनिकों की याद लगने वाला मेला भावी पीढ़ियों को देशभक्त की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सैनिक धाम देहरादून में बन कर तैयार हो जाएगा जोकि पूरे देश में अनूठा धाम होगा।

दायित्वधारी राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने बतौर विशिष्ट अतिथि, मेले की सराहना करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस राज्य के नेतृत्व ने सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते हुए मेले को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सीएम कार्यालय के  कोर्डिनेटर दलवीर दानू ने कहा कि सवाड़ में केवी की स्थापना के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेज दिया हैं। इसके अलावा पिछले दिनों ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीणों के द्वारा दान की गई भूमि को केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित कर दी गई हैं।

इस अवसर पर देवाल के पूर्व प्रमुख एवं मेले के संस्थापक सदस्य डीडी कुनियाल ने कहा कि इस मेले को झंडा दिवस के दिन ही शुरू किया गया ताकि ज्ञात अज्ञात शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने को किया गया।इस मौके बतौर विशिष्ट अतिथि डीएवी कालेज देहरादून के पूर्व अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने स्वागत भाषण देते हुए सवाड़ मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने, इसी शिक्षा सत्र से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किए जाने,सवाड़ से मेलमिंड़ा तक सड़क निर्माण किए जाने, पीएमजीएसवाई के तहत पिछले वर्ष किए हाट कल्याणी -सवाड़ मोटर सड़क की जांच किए जाने,सवाड़ में निर्मित सैनिक संग्राहालय में सामग्री रखने,सवाड़ में बैंक शाखा खोलने, थराली-देवाल-वांण मोटर मार्ग का सुधारीकरण आदि की मांग उठाई।

इस मौके पर मेला कमेटी उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, सचिव गोविंद सिंह बिष्ट,संरक्षक धन सिंह धपोला, सहसचिव महिपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष जिपंस आशा धपोला, प्रधान कंचना देवी, क्षेपंस दीक्षा मेहरा,युमंद अध्यक्ष प्रमोद धपोला, प्रदीप बिष्ट, बलवंत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह बिहारी, महावीर भंडारी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर राजजात समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बी बनर्जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवाल उमेश मिश्रा, थराली नंदू बहुगुणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, महामंत्री युवराज बसेड़ा, पूर्व विधायक शेर सिंह दानू स्मृति मेला अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, महिला मोर्चा की जानकी बिष्ट,दीपा देवी,रूप सिंह कुंवर, गोविंद सोनी , गणेश मिश्रा,जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।

मंच संचालन अध्यापक दर्शन धपोला व महिपाल सिंह मेहरा ने किया। इस मौके पर सेना की टुकड़ी ने बैंड की मधुर धुन को प्रस्तुत किया इसके अलावा बधाणी संस्कृति समिति सूना थराली, कर्ण भूमि कला मंच कर्णप्रयाग, ममंद ,युमंद, जीआईसी प्राथमिक विद्यालय आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
——-
शहीद मेले में चौड़ गांव से करीब 30 किमी लंबी दौड़ लगा कर पहुंची सरोजनी कोटेड़ी,सवाड़ गांव के पूर्व सैनिक वरिष्ठ दान सिंह बिहारी,मदन सिंह मेहरा, पुष्कर सिंह बिष्ट, केदार सिंह मेहरा, नारायण सिंह एवं काम सिंह महरा को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!