Front Page

स्वच्छता सप्ताह अभियान में जन जागरुकता रैली निकाली

नरेंद्रनगर, 17 जून ( उनियाल)।नगर पंचायत गजा में नगर पंचायत के सभी कार्मिकों तथा व्यापार सभा सदस्यों सामाजिक लोगों के द्वारा बाजार में स्वच्छता जन जागरुकता रैली निकाली गई। नगर पंचायत के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली का समापन बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर हुआ। रैली में नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं व्यापार सभा की ओर से बैनर लगाकर व नारे लगाते हुए जनता को जागरूक किया गया ।

रैली का आयोजन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान की अगुवाई में किया गया , नगर पंचायत कार्यालय से आरम्भ होकर रैली बाजार के सभी मार्गों पर निकाली गई। रैली में शामिल सभी महिलाएं व पुरुष स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए सभी नगरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लेने का आह्वान कर रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि स्वच्छता से ही पर्यावरण संरक्षण होगा तथा पर्यावरण से ही हमारा जीवन स्वस्थ होगा इसलिए हम सभी को जागरूक होना है चौराहे पर सभा में अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान तहसीलदार गजा रेनु सैनी राजेन्द्र सिंह खाती कुंवर सिंह चौहान विनोद सिंह चौहान बचन सिंह खडवाल सहित अन्य कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कुमारी रमा अजय सिंह लखन पाल सिंह महेश सिंह गजे सिंह विजय तड़ियाल आनन्द सिंह खाती सुरेन्द्र सिंह नेगी यशपाल सिंह चौहान सहित आम जन मानस सम्मिलित रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!