नीट परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त कर श्रेया बिष्ट ने चमोली जिले का नम रोशन किया
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
कर्णप्रयाग विकास खंड के सिंदरवाणी गांव निवासी श्रेया बिष्ट ने नीट परीक्षा में 720 में से 615 अंक हासिल कर गांव का ही नहीं बल्कि जनपद चमोली का नाम भी रोशन किया है।
जनपद चमोली के विकास खंड कर्णप्रयाग की ग्राम पंचायत सिंदरवाणी गौचर की श्रेया बिष्ट ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में से 615 अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कियाI। श्रेया अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और अपने माता पिता एवम् गुरुजनों के मार्गदर्शन को देती हैं I श्रेया विगत एक वर्ष से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। श्रेया के पिता संजय बिष्ट व माता रेशमा बिष्ट फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं I श्रेया की इस सफलता से उनके गांव सिंदरवाणी सहित गौचर व आस पास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
श्रेया बिष्ट की इस कामयाबी पर नगरपालिका अध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, शिक्षक विजय सिमल्टी, राजेन्द्र सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी, अनूप लिंगवाल, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जयकृत बिष्ट,जिला भेषज संघ के प्रवंधक संचालक एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, सतेन्द्र नेगी, सिंदरवाणी के पूर्व प्रधान नरेंद्र बिष्ट, हरीश बिष्ट, गौरव पुरोहित, पूर्व सभासद मनोज नेगी, देव भूमि पत्रकार यूनियन चमोली के अध्यक्ष दिग्पाल गुसांईं, अरूण मिश्रा, देवेंद्र गुसांईं, के एस असवाल, बीपी बमोला, एलपी लखेड़ा, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान आदि ने बधाई देते हुये शुभकामनाऐं व्यक्त की गई है।