पर्यावरण बचाओ पद यात्रा जुनीधार, गोठिण्ड़ा व टुण्डी गाॅवों में पहुंची
—रिपोर्ट -हरेंद्र बिष्ट-थराली —
सीपी भटट पर्यावरण, विकास संस्थान गोपेश्वर एवं जागो हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली के द्वारा आयोजित चार दिवसीय पर्यावरण बचाओ पद यात्रा के दौरान तीसरे दिन जुनीधार, गोठिण्ड़ा व टुण्डी गाॅवों का भ्रमण किया। इस दौरान पदयात्रियों ने ग्रामीणों को जंगलों में लगने वाली आग से निपटने के लिऐ सामुहिक रूप से प्रयास करने की अपील की। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीणों से पद यात्रियों ने वनाग्नि के कारणों को जानने का प्रयास भी किया।
मंगलवार को सूना गाॅव से शुरू हुई पदयात्रियों का दल थराली ब्लाक के जुनीधार, गोठिण्डा व टुण्डी गाॅव में पहुचा, जहाॅ ग्रामीणों के साथ पदयात्रियों ने संवाद किया व स्थानिय स्तर पर वनाग्नि के कारणों को जानने का प्रयास किया ।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांशतः जंगलों में आग मानव जनित जानबूझ कर लगाई जाती हैं। कई बार दुर्घटनावस भी आग लग जाती है। पदयात्रियों ने ग्रामीणों से जंगलों में आग लगने पर सामुहिक रूप से उसे बुझाने एवं वन व प्रशासन को इसकी जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि वन सुरक्षित रहेंगे तों पूरा वातावरण भी शुद्ध रहेगा।
इस अवसर पर सीपी भटट पर्यावरण एवं विकास संस्थान के ट्रस्टी ओम भट्ट, समाज सेवी मंगला कोठियाल, समाज सेवी बच्चन सिंह रावत,जागो हिमालय के निर्देशक रमेश थपलियाल, विनय भट्ट, धर्म सिंह, वन दरोगा कुंदन बोरा, वन दरोगा दीपक मेहरा, लक्ष्मी प्रसाद, हीरा सिंह, नारायण सिंह, महिला मंगल दल उपाध्यक्षा विमला देवी, राधा देवी, रेखा देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।