विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित गोष्ठी में जनसंख्या वृद्धि पर हुआ मंथन
गोपेश्वर, 11 जुलाई (उहि) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली एवं स्वास्थ्य विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में जनसंख्या की बढ़ती हुई समस्या पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनसंख्या के बढ़ते कारणों एवं इसके समाधान के लिए उपायों पर चर्चा की गई।
नगर पालिका गोपेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान, प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा रावत, प्रभारी सीएमएस डा. नैनवाल, परिवार नियोजन एवं कल्याण परामर्शदात्री डॉ. हेमलता, फिजिशियंस डॉ. जैन के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल ने अपने विचार व्यक्त किए और जनसंख्या वृद्धि के कारणों और उनके रोकथाम पर बल दिया।
इसी क्रम में जनसंख्या वृद्धि पर जन जागरूकता रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में गठित लीगल क्लब छात्रों के द्वारा निकाली गई।