पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण युवक की मौत, गाय चुगाने जंगल गया था
गोपेश्वर, 11 जुलाई ( गुसाईं)। विकासखंड नंदानगर (घाट) के अंतर्गत बांसवाड़ा गांव के एक युवक की गायों को घास चुगाते समय पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण चट्टान से गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा गांव 23 वर्षीय जयबीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह नेगी गत दिवस गायों को चुगाने के लिए गांव के पास जंगल ले गया था किन्तु रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने रात में उसकी जंगल में तलाश की किन्तु उसका पता नहीं चला। आज सुबह फिर से तलाश करने पर उसका शव पहाड़ी की तलहटी में मिला, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान बिमला देवी ने पुलिस चौकी नंदप्रयाग को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया है। इस दौरान गांव के जसपाल नेगी, ज्ञान सिंह नेगी, सुरेंद्र नेगी, मकर सिंह नेगी, जोत सिंह नेगी, धीरेन्द्र नेगी, राकेश नेगी, माधो सिंह नेगी, मेहरवान नेगी, सराद सिंह बिष्ट, बाग सिंह बिष्ट, केदारसिंह बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।