क्षेत्रीय समाचार

नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1076 और 480 दिव्यांग मतदाता घर से देंगे वोट

नैनीताल, 7 अप्रैल।नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि दिनांक 08 अप्रेल से 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवम दिव्यांगनों के घर घर जाकर मतदान का कार्य शुरु होगा। 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध विधानसभा रामनगर में 69, लालकुआं में 161, हल्द्वानी में 125, कालाढूंगी में 337, भीमताल में 218 और नैनीताल में 166 मतदाता है ।

वहीं दिव्यांगजन विधानसभा रामनगर में 70, लालकुआं में 84, हल्द्वानी में 51, कालाढूंगी में 49, भीमताल में 137, और नैनीताल में 89 मतदाता है। इन सभी मतदाताओं से डाक मतदान करवाने हेतु नामित मतपत्र टोलियों द्वारा आवेदकों के घर-घर जाकर सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!