Front Page

वरिष्ठ पत्रकार रमेश गैरोला “पहाड़ी ” राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में मुख्य मंत्री के हाथों सम्मानित होंगे

-ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट-
सिदोली / चमोली 10 नवंबर। प्रथम पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान 2022 से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौचर मेले के उद्घाटन समारोह 14 नवंबर को सम्मानित करेंगे।

यह जानकारी देते हुये पं. महेशानंद नौटियाल, पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति समिति के सचिव भुवन नौटियाल ने देते हुये बताया कि सन् 1943 में जिला परिषद गढ़वाल के उपाध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल के प्रस्ताव पर ही तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर गढ़वाल वर्निडी ने गौचर मेले का शुभारंभ कराया था। स्मृति समिति ने मेले के शुभारंभ पर अपर गढ़वाल में पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल के आदर्शों पर पत्रकारिता करने वाले पत्रकार बंधुओं को पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान प्रदान करने का निश्चय किया। जिसे मेला समिति ने सहर्ष स्वीकार किया।


पहाड़ी जी विगत 50 वर्षों से मुख्यतया अपर गढ़वाल/ चमोली व रूद्रप्रयाग जनपद में पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज एवं समस्याओं को उठाने वाले मजबूत हस्ताक्षर हैं। उन्होंने नन्दप्रयाग में पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल के सानिध्य में रहकर पत्रकारिता की बारीकियों को नजदीक से अंगीकार किया तथा विकास के लिऐ पत्रकारिता को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का सफल प्रयोग भी किया।
गौचर मेले के 80 वर्ष में मेले के संस्थापक प्रख्यात पत्रकार पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल की स्मृति में प्रथम बार सम्मान के लिऐ मेला समिति का गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति समिति ने मेला समिति का विशेष आभार तथा अपर गढ़वाल के वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक “पहाड़ी” को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!