डॉ शंकर दत्त जोशी ने सुदूरवर्ती गांव आलकोट में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
सुदूरवर्ती क्षेत्र के राइका आलकोट में दून चिकित्सालय देहरादून से सेवानिवृत्त वरिष्ठ फिजिशियन डॉ शंकर दत्त जोशी ने एक निशुल्क स्वास्थ्य लगाया।इस शिविर में 110 से अधिक लोगो स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
रविवार को थराली विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव आलकोट में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ जोशी के द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में प्रात:काल से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।जिनकी डॉ जोशी के अलावा उनके अन्य सहयोगियों ने जांचें कर उन्हें निशुल्क दवाइयां का वितरण किया। मूल रूप से इसी विकासखंड के मेल्ठा गांव के निवासी डॉ जोशी देहरादून के अलावा बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल आदि अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
समाजसेवी राजेंद्र रावत ने बताया कि इससे पहले भी डॉ जोशी के द्वारा थराली के मेलठा, कुलसारी आदि क्षेत्रों में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा चुके है इस अवसर पर राकेश बिजल्वान ने जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई।
मौके पर प्रधान विनोद जोशी, पंकज जोशी देवेंद्र कंडारी, प्रवक्ता केके पांडे,गिरीश जोशी ,नारायण सिंह बिष्ट आदि ने इस निशुल्क कैंप में विशेष सहयोग प्रदान किया।