भू स्खलन से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पोखरी के लोग बरसात में पानी को तरसे
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
पिछले पांच दिन से ब्लॉक मुख्यालय पोखरी में पेयजल आपूर्ति बहाली नहीं हो पाने से उपभोक्ता परेशान हैं। नागरिक दूर प्राकृतिक स्रोतो से पानी लाकर कर अपना गुजारा कर रहे हैं।

क्षेत्र में हो रही भारी वारिस के कारण पांच दिन पूर्व पोखरी पेयजल पुर्नगठन योजना की लाईन क्षतिग्र्रस्त होने से पोखरी बाजार सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है । पांच दिनों से लोग बूंद बूंद पानी के लिये मोहताज है। लोग डिब्बों में भर-भर कर वाहनो के माध्यम से या पीठ पर लाद कर प्राकृतिक स्रोतो से पानी ला रहे हैं।
सहायक अभियंता जगदीश पंवार तथा अवर अभियंता योगेन्द्र डौडियाल का कहना है कि बड़ा स्लाईड आने से लाईन तोणजी में क्षतिग्र्रस्त हो रखी है। बड़ा स्लाईड आने से कहीं पाईप टूट गये है इसलिए लाईन जोड़ने में अभी समय लगेगा । मलवा हटाने के लिये लेबर लगा दी गयी है। इंजीनियरों का कहना है कि लाईन जोड़ने और पेयजल आपूर्ति बहाल होने में अभी दो दिन और लग सकते हैं।
फिलहाल टैंकर के माध्यम से पोखरी बाजार सहित नगर पंचायत क्षेत्र में पानी आ रहा है । वहीं ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत ,ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, महिंदर पंत विष्णु प्रसाद चमोला, राजेन्द्र त्रिपाठी, हर्षवर्धन चौहान ,कुंवर सिंह चौधरी, मंगल सिंह नेगी ,द्धारिका प्रसाद थपलियाल ,शम्भू प्रसाद भट्ट ,दीपेंद्र चौधरी, राजेन्द्र त्रिपाठी और देवेन्द्र वर्तवाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ब्यापारियो ने जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से शीग्र क्षतिग्र्रस्त पेयजल लाईन को ठीक कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
वहीं बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को शीग्र क्षतिग्र्रस्त पेयजल लाईन को ठीक करने और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है।